How To Prevent From Corona || By RWA || Hindi

 

।।कोरोना से बचाव के लिए क्या करें।। आइए पढ़ते हैं।।




सभी भाइयों को 🙏राधे राधे🙏
महीनों चले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना से पार पाने का अब एक ही तरीका बच गया है और वह यह कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।इसके साथ जीने का सबसे बड़ा मंत्र है कि इससे डरना नहीं है लेकिन इसके पास भी नहीं जाना है ऐसे में हम आप अपनी स्थिति को कुछ ऐसे समझ सकते हैं जैसे कि हम एक जंगल से गुजर रहे हैं और किसी भी जानलेवा हमले से हमें खुद को बचाना है जाहिर है हमें हमेशा चौकन्ना रहना होगा और वार के लिए तलवार और ढाल लेकर चलना होगा कोरोना के मामले में हमारा दुर्भाग्य यह है कि एक तो यहां दुश्मन अदृश्य है ऊपर से इसे मारने वाली तलवार (दवा या वैक्सीन) तैयार नहीं हुई है ऐसे में हमारे पास ढाल ही है जो हमें इस के हमले से बचा सकता है। जी हां बचाव ही फिलहाल इसका एकमात्र इलाज है।

*बचाव कैसे करें*
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर
-कोरोना के मरीजों को आइसोलेशन में रखकर
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना के मरीजों की सहीं केयर कर
-मास्क का उपयोग कर
-साबुन से बार-बार और लगातार 20 सेकंड तक हाथ धोकर
-सैनिटाइजेशन का सहारा लेकर
-मुंह,नाक और आंखों को छूने से बचकर
-बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखकर
-अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर
-पॉजिटिव सोचकर
-घर के अंदर ही फिजिकल एक्टिव कर





*कुछ फर्ज निभाएं*
वायरस से डरना नहीं है और ना ही किसी को डराना है वायरस के साथ इंसान सदियों से जीता आया है और आगे भी हमें इसके साथ जीना है इंसान हमेशा से वायरसों को हराता आया है और आगे भी हराता  रहेगा। हां इस को हराना है तो कुछ कर्तव्य हम सबका है उसे निभाए जैसे कि -
-अगर फ्लू के लक्षण हैं तो घर पर ही रहें सबसे अलग रहें और अपने से जुड़े लोगों को इसके बारे में बताएं!
-हमेशा मास्क अथवा गमछे से अपना मुंह ढक कर रखें और यहां वहां नहीं थूकें।
-हमेशा कुहनी मोड़कर छींके।
-सरकार और डॉक्टर को कैप्टन माने और खुद को सिपाही खुद को उस सेना का हिस्सा माने जो कि कोरोना से युद्ध लड़ रही है और उसे हराना चाहती है।
आप यकीन मानिए 1 दिन कोरोना हारेगा जीत आपकी ही होगी। धैर्य रखें संयम रखें इसी मंगल कामना के साथ मधुवन विहार आरडब्लूए कोर कमेटी आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करती है।
धन्यवाद
मुकेश कुमार मीडिया प्रभारी (मेरे पापा)
मधुवन विहार आरडब्लूए कुलेसरा